आज बैरागी द्वीप में 9-कुंडीय यज्ञशाला के निर्माण का शुभारम्भ हुआ। यह यज्ञशाला आगामी वसंत पंचमी 2026 के विराट आयोजन की तैयारियों का प्रमुख चरण है।
1 दिसंबर (गीता जयंती) से इस यज्ञशाला में प्रतिदिन यज्ञ का क्रम प्रारंभ होगा, जो लगातार चलता हुआ वसंत पंचमी 2026 पर पूर्णाहुति तक पहुँचेगा।
निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं में गायत्री परिवार के अनेक कार्यकर्ता, परिजन और सेवाभावी जन सक्रियता से सहयोग कर रहे हैं। विशेष रूप से विविध उच्च पदों पर कार्यरत इंजीनियर, डॉक्टर एवं अन्य पेशेवर भी सामान्य सेवाभाव के साथ श्रमदान में भाग ले रहे हैं।

