आज बैरागी द्वीप में आगामी वसंत पंचमी 2026 के आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत मैदान की सफ़ाई एवं निर्माण-संबंधी विराट महा श्रमदान सम्पन्न हुआ। चण्डीदेवी और मनसा देवी पर्वतों के मध्य, पवित्र गंगा तट पर स्थित दिव्य बैरागी द्वीप परिसर में हुआ यह सामूहिक श्रमदान स्थल की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
इस सेवा-यज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी, साथ ही शांतिकुंज के अंतःवासी, शिवरार्थी और दर्शनार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन और सेवाभाव के साथ कार्य में भागीदारी की।
श्रमदान के दौरान प्रतिभागियों ने मैदान से कचरा हटाने, भूमि को समतल करने, तथा बड़े–छोटे पत्थरों को चुनकर साफ करने जैसे श्रमसाध्य कार्यों को पूर्ण किया। संपूर्ण कार्य सामूहिक मानव-शक्ति और सेवा-संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने गंगा किनारे विकसित हो रहे इस पवित्र आयोजन परिसर की तैयारी को उल्लेखनीय गति प्रदान की।

