देवघर, झारखंड। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने आगामी शताब्दी समारोह 2026 की तैयारियों के क्रम में दो दिवसीय झारखंड प्रवास के दौरान बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर पहुंचे। स्थानीय गायत्री परिवार और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और आत्मीय अभिनंदन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। युवा आइकॉन डॉ. पंड्या जी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में गायत्री परिवारों के सदस्य एयरपोर्ट पर जुटे। डॉ. पंड्या जी ने सभी से व्यक्तिगत संवाद किया और कुशलक्षेम जाना.
बाबा बैद्यनाथ धाम में डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने मंदिर के गर्भगृह में विद्यमान ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धाभाव से पुष्प, बेलपत्र समर्पित कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। साथ ही देश, समाज व विश्व शांति, सद्भाव और युग निर्माण मिशन के कार्यों की सफलता के लिए भगवान शिव के सम्मुख प्रार्थना की। गयात्री परिवार के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने इस शुभ अवसर पर मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं.
इस यात्रा के दौरान डॉ. पंड्या जी ने शताब्दी समारोह 2026 की आगामी योजनाओं पर बात की, संगठन की ऊर्जा और सदस्यता विस्तार हेतु मार्गदर्शन दिया और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने की प्रेरणा दी। देवघर आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई और गायत्री परिवार की एकजुटता का शानदार उदहारण देखने को मिला।

