देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में आगामी शताब्दी समारोह 2026 की तैयारियों के तहत सार्थक संवाद एवं प्रेरणादायी यात्राएँ कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. साहब का दो दिवसीय बिहार प्रवास आज पटना से प्रारंभ हुआ।
पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
पटना पहुंचने पर स्थानीय संगठनों, गायत्री परिवार के वरिष्ठजनों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का गर्मजोशीपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया। पुष्पहारों, मंगल धुनों एवं गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हुए इस स्वागत में सभी ने अपनी विनम्र श्रद्धा और आत्मीयता व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने शताब्दी वर्ष की तैयारियों के लिए अपने उत्साह और संकल्प को दोहराया।
लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर जी से हुआ सौहार्दपूर्ण मिलन
बिहार प्रवास से पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर जी, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से सौहार्दपूर्ण भेंट के लिए विशेष आमंत्रित हुए। इस भेंट के दौरान शताब्दी समारोह 2026, तथा ‘ऋषि वंदनम् माता भगवती देवी शर्मा एवं दिव्य अखंड दीप’ विषयक राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर सार्थक चर्चा हुई। डॉ. थरूर जी ने इस पुण्य प्रयोजन के प्रति हर्ष एवं शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
शताब्दी वर्ष 2026 की ओर अग्रसर
जनमानस को जागृत करने तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के उद्देश्य से, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 50 से अधिक देशों में भव्य शताब्दी समारोह 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे। डॉ. चिन्मय पंड्या जी का यह बिहार प्रवास इसी उद्देश्य को मजबूत करने हेतु प्रेरणादायी कदम है।

