देहरादून। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उनके देहरादून स्थित आवास पर सौहार्दपूर्ण भेंट की। यह मुलाकात आगामी ‘परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी एवं दिव्य अखंड दीप शताब्दी समारोह 2026’ के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
भेंट के दौरान डॉ. पंड्या जी ने मुख्यमंत्री को 20 से 23 जनवरी 2026 तक होने वाले शताब्दी समारोह हेतु औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह की रूपरेखा, इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयामों सहित राष्ट्रव्यापी जनजागरण योजनाओं की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री धामी जी ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि अखंड दीप शताब्दी एवं माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम समाजिक-आध्यात्मिक चेतना को नई दिशा देने वाले सिद्ध होंगे।
मुलाकात के दौरान डॉ. पंड्या जी ने:
- मुख्यमंत्री को शताब्दी समारोह का औपचारिक निमंत्रण पत्र भेंट किया
- स्मृति स्वरूप पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- गुरुदेव माता जी एवं गायत्री माता की प्रेरणाओं पर आधारित आयोजन की विशेषताओं पर चर्चा की
- जनसहभागिता, नारी जागरण, सांस्कृतिक उत्थान और युवा चेतना के पहलुओं पर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की
मुख्यमंत्री ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे समाज-निर्माण, मूल्य-संवर्धन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान की सराहना की और शताब्दी वर्ष में अधिकतम सहभागिता का आश्वासन दिया।
शताब्दी समारोह 2026 — मात्र 55 दिन शेष
शांताकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन राष्ट्र की चेतना को सुदृढ़ करने, जीवन मूल्यों को पुनर्स्थापित करने और ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ की भावना को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।

