परिजनों के समर्पित सहयोग और श्रमदान से बैरागी द्वीप में तैयारियाँ गति पकड़ रही हैं

हरिद्वार, शांतिकुंज।
जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के उद्घाटन अवसर पर आयोजित होने वाले वसंत पंचमी के विराट सम्मेलन की तैयारियाँ शांतिकुंज बैरागी द्वीप क्षेत्र में तीव्र गति से चल रही हैं। परिजनों की सेवा भावना, सहयोग और श्रमदान के अद्भुत समन्वय से संपूर्ण परिसर में व्यापक स्तर पर निर्माण, व्यवस्था और सज्जा का कार्य निरंतर प्रगति पर है।

बैरागी द्वीप में हो रहे कार्यों में—पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और आवागमन मार्गों का सुव्यवस्थीकरण, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षा प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार शामिल है। प्रत्येक विभाग के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में परिजन स्वयं उपस्थित होकर श्रमदान कर रहे हैं। सुबह से देर रात तक चलने वाले इस सतत श्रम और सेवा की भावना ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और कार्य-उत्साह का वातावरण बना दिया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देशभर से आने वाले समर्पित परिजनों का योगदान भी इस तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

तैयारियों की रूपरेखा और प्रगति की नियमित समीक्षा आदरणीय डॉ. चिन्मय पांड्या जी के निर्देशन में की जा रही है। उन्होंने कहा कि—
“यह आयोजन केवल एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि भावनाओं और समर्पण का वह यज्ञ है जिसमें प्रत्येक परिजन ईंट, लकड़ी या मशीन से अधिक अपने हृदय का योगदान डाल रहा है।”

बैरागी द्वीप में 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले वसुधा वंदन कार्यक्रम के साथ जन्मशताब्दी वर्ष की गतिविधियाँ औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएँगी, जिसके बाद वसंत पंचमी 2026 के विराट सम्मेलन की ओर तैयारी और भी तीव्र गति से आगे बढ़ेगी।

— समाचार प्रतिनिधि, शांतिकुंज हरिद्वार