पटना। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, बिहार द्वारा आयोजित भव्य Youth Empowerment कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रेरणास्रोत आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने बिहार के युवाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में सभागार युवाओं से खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया। देश के भविष्य कहे जाने वाले हजारों युवाओं की उपस्थिति इस आयोजन की व्यापकता और प्रभावशीलता को दर्शा रही थी। मंच से डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने युवाओं से अपने जीवन में चरित्र, चिंतन और कर्म की शुद्धता को अपनाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों, आत्मविकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युवा यदि अपने भीतर निहित ऊर्जा को सही दिशा में प्रवाहित करें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है। शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय ही सशक्त और समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद् खान सर भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने युवाओं को अपने अनुभवों से प्रेरित करते हुए राष्ट्रसेवा, अनुशासन और लक्ष्यबद्ध जीवन जीने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, राष्ट्रनिष्ठ एवं समाज के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। आयोजन के दौरान गायत्री परिवार के विचारों, युग निर्माण की अवधारणा और युवा सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न आयामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं में विशेष उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली। यह कार्यक्रम बिहार के युवाओं के लिए न केवल एक प्रेरणास्रोत बना, बल्कि उन्हें अपने जीवन को राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित करने की दिशा में एक नई दृष्टि भी प्रदान कर गया।

