हरिद्वार स्थित बैरागी दीप पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विकसित जन्मशताब्दी नगर में आज ऋषि क्षेत्र अनावरण कार्यक्रम के अंतर्गत अत्रि नगर का भव्य अनावरण गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि, जन्मशताब्दी कार्यक्रम के दलनायक एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की अध्यक्षता में, वंदनीया माताजी एवं अखंड दीपक शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माताजी ने ऋषि परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए मानवता के उत्थान हेतु अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्हीं की प्रेरणा से आज करोड़ों गायत्री परिजन साधना, सेवा एवं संस्कार के पथ पर अग्रसर होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में श्री आनंद वर्धन जी, मुख्य सचिव उत्तराखंड, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री अजय भट्ट जी, सांसद (नैनीताल–उधम सिंह नगर), श्री मिलिंद परांडे जी, केंद्रीय महामंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं हरिद्वार की मेयर श्रीमती किरण जैसल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ऋषि क्षेत्र अत्रि नगर का यह अनावरण ऋषि संस्कृति, युग निर्माण तथा मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों का सशक्त प्रतीक है।
अतिथियों ने गायत्री परिवार द्वारा साधना, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रेरणादायक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिजनों ने ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु साधना एवं सेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प व्यक्त किया।

